District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : ई.वी.एम./वी.वी.पैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण संपन्न, राजनैतिक दलों की उपस्थिति रही दर्ज

किशनगंज,05जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के ई.वी.एम./वी.वी.पैट वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न पहलुओं की गहनता से समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के प्रतिनिधि के रूप में कमाल अंजुम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए निरीक्षण प्रक्रिया का अवलोकन किया। उनके साथ जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां, डीपीआरओ जफर आलम, किशनगंज डीएसपी, सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी विशाल राज ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव सामग्री की सुरक्षा, निगरानी और रिकॉर्ड संधारण में कोई भी कोताही नहीं बरती जाए।

राजनीतिक दलों की उपस्थिति से ईवीएम भंडारण की पारदर्शिता और जनविश्वास को मजबूती मिलती है। यह निरीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में विश्वास बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!