मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत तरारी में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न।

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी। तरारी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय बड़कागांव में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत तरारी में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू। आपदा के बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रखंड के प्रारंभिक से लेकर क्लास इंटर स्कूल तक सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षकों में शशि कुमार संतोष कुमार विनोद कुमार मुक्ति दुबे ने बताया कि कूल 80 शिक्षकों को प्रत्येक दिन प्रशिक्षण में भाग लेना है प्रशिक्षण दो ग्रुप में दिया जा रहा है प्रत्येक ग्रुप में प्रशिक्षक के रूप में 2 शिक्षक भाग ले रहे हैं यह प्रशिक्षण एक दिवसीय एवं गैर आवासीय संचालित किया जा रहा है। पर शिक्षकों ने बताया कि आपदा से संबंधित घटनाओं बाढ़ भूकंप, सुखाड़ महामारी ,हैजा ,कलरा आपदाओं से बचने के लिए बच्चों को प्रशिक्षित किया जाए ।इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चे अपने अभिभावक को प्रशिक्षित करेंगे और इस प्रकार से यह कड़ी समाज एवं राज्य के लोग आपदा से बचाव को लेकर प्रशिक्षित हो जाएंगे। बिहार सरकार ने इसके लिए वर्ष 2015 से 2030 तक के लिए एक रोडमैप तैयार किया है ताकि हमारे राज्य के सभी नागरिक शिक्षकों के माध्यम से बच्चे तथा बच्चों के माध्यम से अभिभावक एवं नागरिक आपदा से बचाव को लेकर प्रशिक्षित हो जाएं। सरकारी एवं निजी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर रोडमैप के तहत प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षकों ने बताया कि वर्तमान में केवल सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों का अभी प्रशिक्षण आरंभ हुआ है सरकार की ओर से योजना है कि निजी विद्यालय के शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाए।