ज्योतिष/धर्मबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : छठ वर्तियों के लिए प्रसाद वितरण का आयोजन

14 वर्षों से छठ पूजा पर प्रसाद वितरण का आयोजन बादशाह इंटरनेशनल क्लब के सदस्यों के द्वारा किया जाता रहा और आज भी बड़े ही श्रद्धा पूर्वक वर्तियों के बीच सूप, नारियल सहित अन्य प्रसाद का वितरण किया गया

पटना, 06 नवंबर (के.स.)। अमित कुमार गुड्डू, आज राजधानी पटना के विभिन्न जगहों पर छठी मईया का प्रसाद वितरण श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया। वही पटना के न्यू बाईपास स्थित रामकृष्ण नगर, सोरंगपुर बाइपास शिव मंदिर पर भी प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। करीब 14 वर्षों से छठ पूजा पर प्रसाद वितरण का आयोजन बादशाह इंटरनेशनल क्लब के सदस्यों के द्वारा किया जाता रहा और आज भी बड़े ही श्रद्धा पूर्वक वर्तियों के बीच सूप, नारियल सहित अन्य प्रसाद का वितरण किया गया। धर्म, आस्था और पवित्रता भरा लोक पर्व छठ्, जिन्हे छठी मईया भी कहते हैं वह हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। छठ पर्व वैसे तो वर्ष में दो बार मनाया जाता है। एक तो चैत्र मास में और दूसरा कार्तिक मास में। दोनो का महत्व और निष्ठा एक ही है किन्तु सूर्याेपासना का यह अनुपम लोक पर्व छठ् कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में ज्यादातर मनाते हैं। कहा जाता है यह पर्व मैथिल, मगही और भोजपुरी लोगों का सबसे बड़ा पर्व है। यह पर्व बिहार या पूरे भारत का ऐसा एक मात्र पर्व है जो वैदिक काल से चला आ रहा है और अब तो यह बिहार कि संस्कृति बन चुका है। इस त्यौहार के अनुष्ठान कठोर हैं और चार दिनों की अवधि में मनाए जाते हैं। इनमें पवित्र स्नान, उपवास और पीने के पानी से दूर रहना, लंबे समय तक पानी में खड़ा होना और प्रार्थना प्रसाद तथा अर्घ देना शामिल है। छठ पर्व के पावन अवसर पर बादशाह इंटरनेशनल क्लब के सदस्य समाज सेवा के हर क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। क्लब के सदस्यों का कहना है कि छठ् हिन्दुओं का बड़ा पर्व है और हमारी संस्कृति भी। इसे हमें बचाकर रखना है। बहुत सी हिन्दु संस्कृति धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है। कामकाज की भागदौड़ में भगवान के प्रति अपनी जिम्मेदारियाें से हम भाग रहे हैं, जिन्हें साथ लेकर चलने का संकल्प हम सभी युवा साथी ने लिया है। प्रत्येक वर्ष हम छठ् पर्व पर सूप, नारियल सहित अन्य प्रसाद का वितरण आपसी सहयोग से मिलजुल कर करते हैं। छठी मईया का आर्शीवाद रहा तो अगले वर्ष और भी विशेष रूप से आयोजन को सफल बनायेंगे। प्रसाद वितरण समारोह के सक्रिय सदस्याें में विक्की, छोटू, रिंटू, सोनू बाबा, सोनू यादव, सन्नी, राकेश, चंदन, राजू सिंह, गुड्डू सिंह, केवल सच पत्रिका के पत्रकार अमित कुमार, मंटू कुमार, इंद्रलोक, मिठु, अमित, मोनू, अजीत, चंदन, बिट्टू, गुड्डू सहित सैकड़ों सदस्याें ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!