District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ, आपदा के प्रति जागरूक समाज के निर्माण की पहल

किशनगंज,15जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA) एवं आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना के तत्वावधान में जिलाधिकारी विशाल राज द्वारा भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा (15 से 28 जनवरी, 2026) का शुभारंभ किया गया। इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रति आम जनमानस में जागरूकता बढ़ाना तथा आपदा से निपटने की तैयारियों को सुदृढ़ करना है।

भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जिले में ई-रिक्शा आधारित प्रचार वाहन, नुक्कड़ नाटक, पंपलेट एवं बैनर के माध्यम से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, बचाव एवं राहत कार्यों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया जाएगा।

यह पखवाड़ा जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग सहित अन्य संबंधित लाइन विभागों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की गई है। सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री आदित्य कुमार के नेतृत्व में जिले में विभिन्न जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में गुरुवार को किशनगंज जिले के एसडीआरएफ कैंप, महेश बथना में गृह रक्षावाहिनी के लिए बाढ़ राहत एवं भूकंप सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीआरएफ टीम द्वारा किया गया।

इन समन्वित प्रयासों के माध्यम से जिला प्रशासन का उद्देश्य नागरिकों को भूकंप के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों, क्या करें और क्या न करें, तथा सामुदायिक स्तर पर आपदा प्रतिरोधक क्षमता के महत्व के प्रति जागरूक करना है।

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता करें और एक सुरक्षित, सशक्त एवं आपदा-रोधी समाज के निर्माण में सहयोग प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!