किशनगंज : डीएम तुषार सिंगला मुख्यमंत्री के हाथों पटना में मध्य निषेध पदक से हुए सम्मानित
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को जिले में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से देखकर लाभान्वित हुआ जिला प्रशासन, नशा मुक्ति पर स्कूली बच्चों को किया गया सम्मानित
नशा मुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी, डीडीसी ने दिखाई हरी झंडीकिशनगंज, 26 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मद्य निषेध, उत्पाद एवम निबंधन विभाग के द्वारा पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा नशा मुक्ति पर लोगो को संबोधित किया गया और किशनगंज डीएम तुषार सिंगला को सम्मानित किया गया। साथ ही, इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला पदाधिकारियो और जीविका दीदी को सम्मानित भी किया गया है। किशनगंज जिलांतर्गत नशा मुक्ति दिवस पर बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को प्रभारी डीएम-सह-डीडीसी, स्पर्श गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखाया गया। पटना में आयोजित मुख्यमंत्री के संबोधन/कार्यक्रम को किशनगंज जिला के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा सभी पदाधिकारियों के द्वारा देखा और सुना गया व जिला प्रशासन के पदाधिकारी लाभान्वित हुए। किशनगंज में नशा मुक्ति दिवस पर सम्राट अशोक भवन में कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी डीएम की अध्यक्षता में किया गया। मद्य निषेध पर आयोजित चित्रकला, निबंध लेखन प्रतियोगिता के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पटना में नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा जिलाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला को मद्य निषेध पदक से सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान मद्य निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला को प्रदान किया गया है। मौके पर डीएम तुषार सिंगला को मुख्यमंत्री ने सम्मान चिन्ह, प्रशस्त्री पत्र और मद्य निषेध पदक प्रदान किया। गौर करे कि बिहार का सीमावर्ती जिला किशनगंज में राज्य सरकार के मद्य निषेध के प्रभाविकता के निमित डीएम तुषार सिंगला लगातार समीक्षा करने के अतिरिक्त कार्यों का अनुश्रवण करते हैं। इस क्षेत्र में जिला की उपलब्धियों को सम्मान प्राप्त होने पर इसे डीएम तुषार सिंगला ने जिला की मद्य निषेध टीम की सराहना की तथा इस सम्मान को आमजन को समर्पित किया है। जिला के आमजन को नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए डीएम ने मद्य निषेध और नशा मुक्ति पर संवेदनशीलता के प्रति संकल्प व्यक्त किया है।नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के सौजन्य से बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरीकिशनगंज नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मद्य निषेध, उत्पाद एवम निबंधन विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सम्राट अशोक भवन में लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा देखा गया।साथ ही विभागीय निर्देशानुसार उच्च विद्यालयों में निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराते हुए इस कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को उप विकास आयुक्त, स्पर्श गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गौर करे कि रिमझिम कुमारी, +2 बालिका उच्च विद्यालय के द्वारा निबंध लेखन में प्रथम स्थान तथा सफील फरहान शिकोह, इंटर उच्च विद्यालय किशनगंज के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।