किशनगंज : जिला शतरंज संघ ने इंडोर स्टेडियम में मनाया बाल दिवस।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अपने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन, जो पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, के उपलक्ष्य पर जिला शतरंज संघ द्वारा इंडोर स्टेडियम डुमरिया में रविवार को बाल दिवस मनाई गई। चाचा नेहरू के रूप में बच्चों के बीच बेहद लोक प्रिय हमारे प्रिय नेता ने अपने जीवन काल में बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया था। इसी बात का ध्यान रखते हुए शतरंज संघ ने बाल दिवस का आयोजन किया। युवराज सेठिया, धांवी कर्मकार, ऋत्विक मजूमदार, दिव्यांशु दीप, रुशील झा, सुरोदीप मुखर्जी, प्रत्यूषी जैन, रूपीका जैन, हर्ष कुमार, युवराज साहा, दिव्यांशी, जॉयब्रतो दत्ता, ऋषि झवर, वंशिका झवर एवं वंश झवर ने केक काटकर बाल दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।