किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिला पंचायती राज विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत

किशनगंज, 16 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पंचायती राज विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक उनके कार्यालय वेशम में मंगलवार को आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पंचायत राज कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों का समीक्षा किया गया जिसमें निम्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई-मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पंचायत सरकार भवन से संबंधित योजना, सभी पंचायत सरकार भवन में पुस्तकालय की अधिष्ठापन हेतु चर्चा, 15वीं वित्त आयोग एवं षष्टम वित्त आयोग मद से ली गई योजना पर विस्तृत चर्चा, पंचायत में हो रहे अन्य योजनाओं की अद्यतन स्थिति का ब्यौरा, उपयोगिता प्रमाण पत्र, समाधान यात्रा, मुख्यमंत्री जनता दरबार, डैश बोर्ड पोर्टल, प्रशासन आपके द्वार, सूचना का अधिकार, लोक शिकायत, समाधान यात्रा में प्राप्त परिवाद, CWJC/MJC पर समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो० जफर आलम, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, जिला पंचायत संसाधन केंद्र के नोडल अधिकारी, सोलर स्टील लाइट के एजेन्सी के प्रतिनिधि एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।