किशनगंज : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मिनी मैराथन दौड़ व साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना
लगभग 2 किलोमीटर बालिकाओं द्वारा मिनी मैराथन दौड़ और साइकिल रैली का आयोजन उपरांत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बलिकाओं को सम्मानित किया गया

किशनगंज, 24 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आईसीडीएस के तत्वाधान में शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम खगड़ा किशनगंज से जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा बालिकाओं द्वारा मिनी मैराथन दौड़ और साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसका रूट खगड़ा स्टेडियम से कालू चौक, खगड़ा मेला गेट होते हुए वापस स्टेडियम था। इस अवसर पर गुब्बारा गुच्छ छोड़कर डीएम ने बालिकाओं के मनोबल को बढ़ाया तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी। लगभग 2 किलोमीटर बालिकाओं द्वारा मिनी मैराथन दौड़ और साइकिल रैली का आयोजन उपरांत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बलिकाओं को सम्मानित किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इस प्रतियोगित में विभिन्न उच्च, माध्यमिक विद्यालयों सैकड़ों बच्चियों ने भाग लिया। बच्चियों में इस आयोजन के प्रति काफी उत्साह देखा गया।
इस मिनी मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वावलंबन हेतु सरकार द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ महिलाओं में भ्रूण हत्या, यौन हिंसा, कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ यौन शौषण के प्रति जागरूक करना, बच्चियों के साथ भेदभाव को परिवार में, समाज में मिटाने के लिए लोगो को संवेदनशील बनाना है।
प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए ट्रैक सूट, पुरस्कार एवं मेडल की व्यवस्था महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा किया गया है, इसे गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आईसीडीएस के तत्वाधान में शिक्षा कार्यक्य, जिला खेल कार्यालय आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी/आईसीडीएस, सुनीता कुमारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सुभाष कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अजीत प्रताप सिंह चौहान, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ जिला प्रोग्राम कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।