District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम ने कौशल विकास केंद्र और ई किसान भवन बहादुरगंज का किया औचक निरीक्षण।

अनुपस्थित व लापरवाह कर्मी/पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण का निर्देश, वेतन स्थगित।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बहादुरगंज भ्रमण किया है। बता दे कि टेढ़ागाछ में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम हेतु डीएम टेढ़ागाछ के लिए प्रस्थान के क्रम में बिहार विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन की निर्धारित वीसी को बहादुरगंज प्रखंड से अटेंड किया। वीसी समाप्ति के उपरांत डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बहादुरगंज स्थित ई किसान भवन और कौशल विकास केंद्र का औचक निरीक्षण किया। ई किसान केंद्र पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी नीरज कुमार, किसान समन्वयक मुमताज व अन्य कई कर्मी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे। डीएम ने बीडीओ से पूछताछ कर अनियमित उपस्थिति पर नाराजगी प्रकट करते हुए अनुपस्थित कर्मी/पदाधिकारी से स्पष्टीकरण का निर्देश दिया तथा एक दिन का वेतन स्थगित रखे जाने का निर्देश दिया है। कौशल विकास केंद्र पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षकों से कोर्स से संबंधित पूछ ताछ किया तथा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button