District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, ओपीडी संचालन व साफ सफाई की व्यवस्था का किया अवलोकन।

जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए अनुपस्थित पदाधिकारी से किया गया कारण पृच्छा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल, किशनगंज का औचक निरीक्षण प्रातः10 बजे किया गया। डीएम के द्वारा निरीक्षण में मुख्य रूप से ओपीडी संचालन, चिकित्सकों की उपस्थिति, प्रसव कक्ष की स्थिति, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण, जांच और एक्स रे व्यवस्था को देखा गया। डीएम ने मरीजों को उपलब्ध व्यवस्था उनकी पहुंच तक सुलभ करवाने को परखा। विदित हो कि पिछले महीने भी डीएम के द्वारा रात्रि में सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया था। अनियमितता पाए जाने पर सुधारात्मक निर्देश दिए गए थे। गौरतलब हो कि किशनगंज जिला के सदर अस्पताल में उत्कृष्ट कोटि की चिकित्सीय व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है और डीएम के द्वारा लगातार स्वस्थ्य कार्यों की समीक्षा करने समेत सरप्राइज़ विजिट किया जाता रहा है। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने औचक निरीक्षण के दरम्यान अस्पताल परिसर का भ्रमण कर एक्स रे रूम, लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड, भर्ती मरीजों को उपलब्ध सुविधाएं, डॉक्टर का रोस्टर ड्यूटी, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थित, साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, उपाधीक्षक और सिविल सर्जन के कार्यालय में निरीक्षण कर कर्मचारी, चिकित्सक और पदाधिकारी के बायोमेट्रिक उपस्थिति की अद्यतन स्थिति का अवलोकन किया गया।परंतु, तत्समय उपाधीक्षक, सिविल सर्जन या अन्य कोई स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार पदाधिकारी जानकारी देने हेतु उपस्थित नहीं थे, इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए यथा आवश्यक निर्देश दिए। उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों तक ससमय सुलभता से पहुंच सकें और संबंधित कर्मी/पदाधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक कर्तव्य निर्वहन करें, इसे लेकर डीएम काफी सख्त दिखे। लापरवाही की स्थिति में अनुपस्थित पदाधिकारियों से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!