District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम के द्वारा निर्माणाधीन खेल भवन सह व्यायामशाला, का किया औचक निरीक्षण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी (डीएम) श्रीकांत शास्त्री के द्वारा निर्माणाधीन खेल भवन सह व्यायामशाला औचक निरीक्षण किया। डीएम ने भवन में निर्माण कार्य और इंस्टॉल होने वाले सामग्रियों का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित अभियंता बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पूर्णियां को निर्देशित किया गया कि निर्धारित मापदंड एवं समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ बेहतर गुणवत्ता वाले उपकरणों का अधिष्ठापन समय पर कराने का निर्देश दिए। विदित हो कि जिलेवासियों को उनके स्वास्थ्यवर्धन हेतु उच्च कोटि का व्यायामशाला भवन का निर्माण कला, संस्कृति एवम युवा विभाग, बिहार के निर्देश पर कराया जा रहा है। यहां जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय के साथ उच्च कोटि का जिम, ताईक्वांडो, टेबल टेनिस, योगा, एरोबिक इंडोर स्टेडियम, कांफ्रेंस हॉल की सुविधा उपलब्ध होगी। मौके पर डीडीसी मनन राम समेत जिला प्रशासन के पदाधिकारी और जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button