District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : DM और SP ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 17 फरवरी 2022, से शुरू होकर 24 फरवरी तक संचालित की जाएगी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 17 फरवरी 2022, से शुरू होकर 24 फरवरी तक संचालित की जाएगी। इसी कड़ी में DM, डॉ० आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० एनामुल हक मेगनु द्वारा जिला मुख्यालय स्थित इंटर हाई स्कूल, नेशनल हाई स्कूल सहित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। DM द्वारा केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी को परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज्ञातव्य हो कि जिले में इंटर परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। DM श्री प्रकाश द्वारा परीक्षा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावे उड़नदस्ता दल, गश्ती दल का गठन किया गया है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!