District Adminstrationकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज: डीएम और पुलिस कप्तान ने छठ घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर दिए दिशा-निर्देश

किशनगंज,15अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी छठ महापर्व को देखते हुए जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस कप्तान सागर कुमार ने बुधवार को जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और यातायात प्रबंधन का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारी और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।