किशनगंज : सीएम नीतीश कुमार की किशनगंज में समाधान यात्रा की तैयारियों का प्रमंडलीय आयुक्त ने किया निरीक्षण।

मुख्यमंत्री 20 को किशनगंज में करेंगे क्षेत्र भ्रमण, स्थानीय समूह के साथ जनसंवाद और समीक्षा बैठक होगी।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री, बिहार की प्रस्तावित समाधान यात्रा को लेकर मनोज कुमार आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया के द्वारा डीएम, एसपी समेत जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार के लिए भ्रमण के संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है। उनके द्वारा सीएम के समाधान यात्रा के दौरान निर्धारित समीक्षा बैठक एवं क्षेत्र भ्रमण को लेकर बिंदुवार तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
स्टेडियम, हवाई अड्डा, जीविका कार्यालय, प्राथमिक विद्यालय भेड़ियाडांगी और डेरामारी पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया। मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के किशनगंज समाधान यात्रा में उनके समूहों के साथ वार्ता, क्षेत्र भ्रमण, योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, जीविका समूह, नल जल योजना, नली गली योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कौशल युवा कार्यक्रम, उद्यमी योजना आदि की समीक्षा व निरीक्षण के निमित कार्ययोजना तैयार कर अग्रेतर कार्यवाई संबंधित विभाग के स्तर से किया जा रहा है। प्रमंडलीय आयुक्त, मनोज कुमार के द्वारा सीएम के क्षेत्र भ्रमण के निमित डीएम एसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ डेरामरी पंचायत (डे मार्केट) कोचाधामन में निर्माणाधीन अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का जायजा लिया गया। लंबित कार्य के पूर्ण करने और अप्रोच रोड निर्माण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, कोचाधामन के डेरामारी पंचायत में भ्रमण कर पंचायत सरकार भवन, निर्माणाधीन तालाब, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं आसपास के गांव की व्यवस्था का जायजा लिया गया है। पंचायत सरकार भवन में सरकारी काम काज का निरीक्षण किया गया। भेड़ियाडांगी स्थित जीविका कार्यालय एवम आसपास स्थित गांव तथा प्राथमिक विद्यालय, भेड़ियाडांगी में की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य वीवीआईपी के आगमन पर उनके आवासन की व्यवस्था के आलोक में जिला अतिथि गृह समेत अन्य भवन का भी निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त सीएम के आगमन को लेकर खगड़ा स्टेडियम का निरीक्षण किया गया है तथा डीएम एसपी के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए गए।आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल के साथ डीएम, एसपी, डीडीसी, एसडीएम व अन्य सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।