क्रिब्स हॉस्पिटल किशनगंज पर गंभीर आरोप, पंजीकरण रद्द करने की मांग

किशनगंज,29जुलाई(के.स.)। सीमांचल सेवा फाउंडेशन के संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता हसीबुर रहमान ने क्रिब्स हॉस्पिटल किशनगंज पर लापरवाही, अवैध वसूली, फर्जी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ऑपरेशन का दबाव बनाने और अंग तस्करी की आशंका जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को लिखित शिकायत सौंपी है।
शिकायत के अनुसार, 21 जुलाई 2025 को मरीज ताहिरा खातून को उल्टी और सीने में जलन की शिकायत पर क्रिब्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने स्थिति को गंभीर बताते हुए ICU में भर्ती कर परिजनों से ₹30,000 अग्रिम जमा करवाए, जिसकी कोई पावती नहीं दी गई। इसके बाद अस्पताल के अपने ही अल्ट्रासाउंड सेंटर से जांच कर “अपेंडिक्स की समस्या” बताकर तत्काल ऑपरेशन के लिए ₹40,000 और मांगे गए।
परिजनों को संदेह होने पर मरीज को डिस्चार्ज कर अन्य संस्थानों में जांच कराई गई, जहाँ मरीज की स्थिति सामान्य पाई गई। अन्य सोनोग्राफी रिपोर्टों में भी किसी गंभीर समस्या की पुष्टि नहीं हुई। शिकायत में कहा गया है कि इससे यह स्पष्ट है कि क्रिब्स हॉस्पिटल ने फर्जी रिपोर्ट के आधार पर अवैध वसूली की और अंग तस्करी जैसे संगीन अपराध की मंशा से कार्य किया।
हसीबुर रहमान ने आरोप लगाया कि क्रिब्स हॉस्पिटल में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएँ नहीं हैं। वहाँ रेडियोलॉजिस्ट व पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर तक उपलब्ध नहीं हैं और अप्रशिक्षित स्टाफ द्वारा मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि अस्पताल के क्रियाकलापों की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर FIR दर्ज की जाए और क्रिब्स हॉस्पिटल का पंजीकरण रद्द करते हुए तत्काल सील किया जाए।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह