राज्य

भाकपा ने रेल दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया।….

कुणाल कुमार:-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बक्सर के रघुनाथपुर में हुई हृदय विदारक रेल दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दिल्ली से कामख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई और 100 से अधिक गंभीररूप से घायल हैं।

भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने रेल दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुखद घटना के लिए रेलवे मंत्रालय जिम्मेवार है। दिल्ली से कामख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतर गई। इससे स्पष्ट होता है कि रेलवे द्वारा पटरी के रख-रखाव और देखभाल में लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने मांग की है कि इस रेल दुर्घटना की उच्च स्तरीय जाँच कर हादसा के लिए दोषी व्यक्ति को कड़ी सजा दी जाये और मृतकों के आश्रितों को 25 लाख रुपये मुआवजा तथा घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर करायी जाय।

भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार रेल की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रही है। सरकार बंदे भारत एक्सप्रेस और बुलेट ट्रेन पर खर्च कर रही है। परंतु सुरक्षा पर राशि नहीं खर्च करने के कारण आये दिन ट्रेन दुर्घटना होती रहती है। मोदी सरकार रेलवे को भी निजी हाथों में दे रही है। रेलवे में नई नियुक्ति नहीं हो रही है। रेलवे में नियुक्ति नहीं होने के कारण रेल कर्मियों पर काफी दबाब है। मोदी सरकार रेल दुर्घटना रोकने के लिए कई बड़े बड़े दावे कर रही है परंतु रेल दुर्घटनाओं को रोकने लिए जिस कवच प्रणाली को प्रभावी माना जा रहा है, वह अभी समूचे रेल नेटवर्क के केवल दो प्रतिशत हिस्से में ही लागू हो सकी है। भाजपा सरकार के नौ वर्षो के कार्यकाल में रेलवे का हालत खास्ता हो गया है। मोदी सरकार द्वारा रेल बजट भी समाप्त कर देने के कारण रेलवे के रख रखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भाकपा राज्य सचिव ने केंद्र सरकार से रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!