किशनगंज : जिला खनन पदाधिकारी राज्य सरकार ने रिश्वतखोरी के आरोप में हटाया, मुख्यालय में योगदान का दिया गया आदेश..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला खनन पदाधिकारी पर गिरी गाज भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी को उनके पद से हटा कर मुख्यालय में योगदान का निर्देश दिया गया है। दरअसल गलगलिया थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 20.05.2022 को चेक पोस्ट पर गिट्टी लदा ट्रक संख्या RJ14GF-7730 को जब्त किया था। लेकिन उक्त ट्रक को एक लाख 38 हजार रुपए लेकर उनके द्वारा छोड़ दिया गया था और सरकारी खजाने को चुना लगाते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने गलगलिया थाना पुलिस को ट्रक छोड़ने का आदेश दिया था। जिसकी शिकायत स्थानीय ठाकुरगंज निवासी अभय कुमार द्वारा डीएम श्रीकांत शास्त्री से की गई थी और कार्रवाई की मांग गई थी। जिसके बाद आरोपों की जब जांच करवाई गई तो मामला सही पाया गया और डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा खनन एवम भूतत्व विभाग से कार्रवाई की अनुसंशा की गई थी। गौरतलब हो की जिला खनन पदाधिकारी अपने पदस्थापना के बाद से ही चर्चाओं में थी और लगातार उनकी शिकायत अधिकारियो को मिल रहीं थी। सूत्रों की माने तो इंट्री माफिया से साठगांठ करके उन्होंने सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लगा चुकी है। वही बिहार खनन एवम भूतत्व विभाग के द्वारा डीएम श्रीकांत शास्त्री की अनुसंशा पर कार्रवाई करते हुए जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी को उनके पद से हटाते हुए मुख्यालय में योगदान का आदेश दिया गया। गौर करे कि जिले में आजकल ओवर लोड ट्रक का आर पार होना आम बात हो गया प्रत्येक दिन सरकार का करोड़ो करोड़ रुपए का चूना लगाया जा रहा। सूत्रों के मुताबिक बंगाल का कोई तबरेज आलम किशनगंज के हलीम चौक में वाजपते किराए के मकान लेकर अपने चार पांच गुर्गे के साथ ओवरलोड ट्रक, सहित पशु तस्करी में लिप्त है और खुले आम उक्त खेल पुलिस प्रसाशन व जिला प्रशासन के नाको तले खेल रहा जो कि उच्च स्तरीय जांच का विषय हैं।