किशनगंज : जिलाधिकारी ने सुनी आमजन की समस्याएं

किशनगंज,26सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
जिलाधिकारी विशाल राज द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आमजन की समस्याओं व शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज भी कई नागरिकों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा।
जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों और समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “जनता से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और सभी आवेदनकर्त्ताओं को उचित कार्यवाही का भरोसा दिया जाएगा।”
जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं/शिकायतों से संबंधित आवेदन के साथ हर शुक्रवार को कार्यालय में पहुँचकर अपनी बात सीधे रखें। इस मौके पर कार्यालय सहायक दीपक कुमार झा भी उपस्थित रहे।
यह पहल प्रशासन और आमजन के बीच प्रत्यक्ष संवाद और समाधान की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
 
				


