किशनगंज : जिलाधिकारी ने गुब्बारा उड़ाकर मनाया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा और समान अवसरों पर दिया संदेश — बेटियों को सम्मान और स्वतंत्रता देने का किया आह्वान

किशनगंज,11अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के अवसर पर शनिवार को जिलाधिकारी विशाल राज द्वारा शहर के बालिका उच्च विद्यालय परिसर में गुब्बारा उड़ाकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर डीएम का अभिनंदन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसरों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना हम सबकी जिम्मेदारी है। आज भी कई स्थानों पर बेटियों को शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जाता है। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने परिवार और समाज से शुरुआत करते हुए बेटियों को बराबर सम्मान और अवसर देने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से मताधिकार के प्रयोग की भी अपील की। कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को डीएम द्वारा प्रशस्ति पत्र और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लोगोयुक्त कॉफी मग देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS), सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।