किशनगंज : जिला स्तरीय युवा उत्सव 29 दिसंबर को, प्रदर्श कला और चाक्षुष कला में आयोजित प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ कलाकार राज्य स्तरीय युवा उत्सव में लेंगे भाग, कलाकार के प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक मंडल करेंगे चयन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव पर प्रदर्श कला और चाक्षुष कला प्रतियोगिता 29 दिसंबर को अंबेडकर नगर भवन में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव अंतर्गत दिनांक 29 से 30 दिसंबर तक दो दिनों में अनिवार्य कला विधा और चाक्षुष कला, लोक गाथा, लोक गीत, सुगम संगीत, वायलिन, सारंगी, शहनाई आदि कला प्रतियोगिता का आयोजन होना है। छात्र/छात्राओं और विभिन्न कला व सांस्कृतिक प्रतिष्ठानों से लगभग 200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन की स्क्रूटनी जारी है। जिला कला एवम संस्कृति पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि युवा उत्सव अंतर्गत प्रतियोगिता के लिए निर्धारित आयोजन स्थल पर आवश्यक तैयारी कर ली गई है। निर्णायक मंडल में प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, संगीत और नृत्य विशेषज्ञ शिक्षक को रखा गया है। प्रतियोगिता के तुरंत बाद ही सर्वश्रेष्ठ कलाकार की घोषणा कर पुरस्कृत किया जाएगा।
इन्हे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। दिनांक 29.12.2021 बुधवार युवा उत्सव समारोह के उद्घाटन के साथ ही समूह लोक नृत्य (बालक-बालिका) उम्र-अन्डर 15 से 35, समूह गायन, एकल लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य 1.30 बजे अपराह्न तक लगातार आयोजित होंगे। अल्पाहार के बाद शास्त्रीय गायन, एकांकी नाटक, सुगम संगीत, वक्तृता प्रतियोगिता स्थानीय अंबेडकर नगर भवन में संध्या 5 बजे तक आयोजित होगा तथा चाक्षुष प्रतियोगिता (चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला, छायाचित्र आदि), 29 दिसंबर की तिथि को गर्ल्स हाई स्कूल, किशनगंज में 10.00 बजे पूर्वा0 से आयोजित होगा। तैयार प्रस्तुति को फोटो फ्रेम या पेडेस्टल पर प्रदर्शन योग्य स्थिति में टाउन हॉल (अंबेडकर नगर भवन) में निर्णायक मंडल के समक्ष लाया जायजा। जिला कला एवम संस्कृति पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में भेजने हेतु वाहन की व्यवस्था जिला प्रशासन के स्तर से की जायगी।
राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन सहरसा जिला में 05—07 जनवरी 2022 को प्रस्तावित है। उनके द्वारा बताया गया कि युवा उत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की उम्र 15 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रतिभागी i) समूह गायन (संगत कलाकार सहित 10), ii) समूह लोकनृत्य (संगत कलाकार सहित कुल 20 कलाकार) नृत्य एवम गायन, वाद्य वादन पारंपरिक होंगे, iii) एकांकी नाटक (अधिकतम 12 कलाकार,भाषा हिंदी) iv) शास्त्रीय नृत्य (कत्थक,ओडिसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी) प्रस्तुति एकल तथा संगत कलाकार सहित अधिकतम 5 कलाकार, संगत कलाकार 35 वर्ष से ऊपर के हो सकते है, v) शास्त्रीय गायन (एकल प्रस्तुति संगत कलाकार सहित 03 सदस्य, हिंदुस्तानी/कर्नाटक शैली), vi) शास्त्रीय वादन एकल प्रस्तुति संगत कलाकार सहित 03 सदस्य, हिंदुस्तानी/कर्नाटक शैली) सितार, गिटार तबला बांसुरी वीणा मृदंगम पखावज नही), vii) हरमोनियम वादन (सुगम, एकल) viii) वकतृता (हिंदी या अंग्रेजी एकल), आदि विद्या में भाग ले रहे है। जिला स्तरीय युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेगें। इसके लिए प्रथम स्थान प्राप्त कलाकारों की सूची नाम और पते के साथ तैयार करने का निर्देश दिया गया। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा उत्सव में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। उक्त आठ विधाओं के प्रतिभागी राज्य स्तर पर भाग लेंगे। इन विधाओं के अतिरिक्त राज्य सरकार के निर्णयानुसार लोक गाथा गायन, लोकगीत, वायलिन, सारंगी, आदि तथा चाक्षुष कला में चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, फोटोग्राफी आदि की प्रतियोगिता भी बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज में होगी।
परंतु, इन विधाओं के विजेता को अन्य कार्यक्रम के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। चित्रकला, मूर्तिकला, छायाचित्र, हस्तशिल्प की कृति फ्रेम/पेडेस्टल पर लगाकर, प्रदर्शनी योग्य स्थिति में हस्तगत करानी होगी, परन्तु चाक्षुष कला प्रतियोगिता राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत सम्मिलित नहीं है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी वेशभूषा, परिधान, वाद्ययंत्र, मंच सामग्री और संगत कलाकार की व्यवस्था प्रतिभागियों को स्वयं करनी होगी। आयोजक द्वारा आपूर्ति नहीं की जायगी। सभी विधाओं में प्रदर्शन के लिए समय सीमा निर्धारित है। समय सीमा का उल्लंघन पर 5 से 10 प्रतिशत अंक कम कर दिए जायेंगे। कला यात्रा और उद्घाटन समारोह में सभी प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे। युवा उत्सव कार्यक्रम में गृह विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कोरोना संबंधी गाईडलाइन का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करेंगे।