किशनगंज : जिला स्थापना दिवस 2023 का आयोजन भव्यता के साथ किया जाय, सभी का सहयोग अपेक्षित: डीएम

बड़े कलाकार के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा खोज, विकास मेला का होगा आयोजन, दो दिन के आयोजन पर सहमति।
- 14 जनवरी को मनाया जाता है किशनगंज जिला स्थापना दिवस।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस 2023 के शुभ अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि पिछले कई वर्ष से जिला स्थापना दिवस किसी न किसी कारण से संक्षिप्त रूप से मनाया गया या स्थगित रहा है। अगले वर्ष 14 जनवरी को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर यादगार स्थापना दिवस मनाया जाय। सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम की सफलता हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करना होगा। डीएम ने निर्देश दिया कि अपनी अपनी जिम्मेदारी/दायित्व के अनुरूप कार्य ससमय सुनिश्चित किया जाए। जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित है। कई बड़े और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार को बुलाने तथा माननीय मुख्यमंत्री को आमंत्रित किए जाने पर गहन विचार विमर्श हुआ। इसके अतिरिक्तविद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता तथा संध्या में मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार का प्रदर्शन पर भी निर्णय लिए गए। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने सभी कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन ससमय पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा, अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सिविल सर्जन, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, प्रभारी सचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी आदि उपस्थित थे।