District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत, विभिन्न योजनाओं की हुई गहन समीक्षा

जिलाधिकारी ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि म्यूटेशन के लंबित केसेज जो 75 दिन से ज्यादा के हैं उनपे त्वरित कार्यवाही कर उनका निष्पादन किया जाए

किशनगंज, 23 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी यथा बीडीओ, अंचल अधिकारी, बीपीआरओ, ईओ आदि उपस्थित रहे। इस बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में जिला विधि प्रशाखा, शिक्षा, जिला आपूर्ति, PHED, पथ प्रमंडल, राजस्व और भूमि सुधार विभाग, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, जिला सांख्यिकी कार्यालय, जिला सामाजिक सुरक्षा, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं अन्य प्रशाखा व विभाग की समीक्षा डीएम ने की। जिलाधिकारी ने विधि प्रशाखा को निर्देश दिया कि न्यायिक केस का त्वरित निष्पादन किया जाए। वहीं शिक्षा विभाग ने भूमि की आवश्यकता वाले स्कूल की सूची प्रस्तुत की जिसमें डीएम ने सीओ और अन्य सक्षम पदाधिकारियों को जल्द से जल्द इन स्कूलों को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

वहीं आईसीडीएस के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की स्थिति की भी समीक्षा हुई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की भी समीक्षा हुई और जिलाधिकारी ने जिले में उपलब्धता प्रतिशत में सुधार लाने का निर्देश दिया। राशन कार्ड निर्गत हेतु आवेदन से संबंधित प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई। राजस्व और भूमि सुधार विभाग की समीक्षा में पाया गया कि ऑनलाइन म्यूटेशन के केसेज का निष्पादन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि म्यूटेशन के लंबित केसेज जो 75 दिन से ज्यादा के हैं उनपे त्वरित कार्यवाही कर उनका निष्पादन किया जाए। बैठक में पथ निर्माण, पशुपालन, कृषि, नगर निकाय आदि की कार्यों की भी गहन समीक्षा हुई। बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी ने लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया कि कैसे रैयत का ऑनलाइन स्वघोषणा dlrs.bih.gov.in पर जाकर आम आदमी कर सकता है। जिलाधिकारी ने PHED और पंचायती राज विभाग को आपस में समन्वय बनाकर जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पाइपों को ठीक कराने का निर्देश दिया ताकि जनता के पानी उपलब्धता की समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो सके।

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के समीक्षा में पाया गया कि कबीर अन्त्येष्टि अनुदान योजना का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है अतः जिलाधिकारी ने सभी बीपीआरओ को कड़े शब्दों में इस योजना को लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता के द्वारा लोक शिकायत, आरटीपीएस समेत सीएम डैशबोर्ड, पीएमओ पोर्टल, सीपीग्राम पोर्टल पर प्राप्त आवेदन के निष्पादन की गहन समीक्षा की गई। सीएम डैशबोर्ड, पीएमओ पोर्टल, सीपीग्राम पोर्टल पर प्राप्त सभी मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द करने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया।

बैठक में सभी सीओ उपस्थित थे ताकि लंबित भू अधिग्रहण, अतिक्रमण वाद, भूमि विवाद, राजस्व, आपदा वह उनके स्तर से किए जाने वाले कार्यों पर संबंधित अधिकारियों के समन्वय से कार्य त्वरित गति से पूर्ण हो सके। बैठक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, प्रशिक्षु आईएएस प्रद्युमन सिंह यादव, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, शिव कुमार शैव, एडीएम, अमरेंद्र कुमार पंकज, ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी, कुंदन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता एवं अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ साथ प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, ईओ आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button