किशनगंज : पूरी पारदर्शिता व निष्पक्ष मतगणना हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्पित है:-DM

सील किए गए स्ट्रॉन्ग रूम को संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, अभ्यर्थी और उसके प्रतिनिधि तथा प्रेक्षक किशनगंज प्रखंड की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम को खोला गया। पूर्व निर्धारित काउंटिंग हाल के टेबल पर ईवीएम को भेजा गया और बैलेट बॉक्स को बंडल बनवाते हुए टेबल पर गिनती करने हेतु उपलब्ध कराया गया।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पंचायत आम निर्वाचन 2021 चतुर्थ चरण किशनगंज प्रखंड में हुए दिनांक 20 अक्टूबर के मतदान उपरांत कड़ी सुरक्षा के बीच सभी छः पदो की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाए गए मतगणना केंद्र पर प्रातः 8 बजे निर्धारित समय पर प्रारंभ हुई। पंच और सरपंच पद के मत पत्र के माध्यम से मतदान हुआ था, जिसकी मतगणना का प्रथम चक्र प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार अन्य सभी पद का वोटिंग ईवीएम के माध्यम से हुआ था, जिसकी मतगणना का तृतीय चक्र समाप्त हो चुका है। कई पंचायत में ईवीएम से हुए मतदान के पद का परिणाम अंतिम चरण में है। संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से घोषित किया जायजा।
जिला परिषद के एक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना समाप्त हो गई है। परिणाम अंतिम चरण में है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश ने मीडिया को सुबह में संबोधित करते हुए कहा कि पूरी पारदर्शिता और निष्पक्ष मतगणना हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। सुरक्षा व्यवस्था हेतु दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी, बल पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्त किए गए है। उक्त जानकारी डीपीआरओ किशनगंज रंजीत कुमार ने दी।