किशनगंज : फेक न्यूज व पेड न्यूज पर नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, डिजिटल मीडिया प्रतिनिधियों को दिए गए दिशा-निर्देश

किशनगंज,08अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिले के विभिन्न डिजिटल मीडिया प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में फेक न्यूज, पेड न्यूज, आदर्श आचार संहिता एवं सोशल मीडिया की भूमिका जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों से निष्पक्ष, तथ्यपरक एवं जिम्मेदार पत्रकारिता की अपील की, ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।
बैठक के प्रारंभ में मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि डिजिटल माध्यमों पर प्रसारित प्रत्येक समाचार की सत्यता सुनिश्चित करना प्रकाशक की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से अपील की कि समाचार साझा करने से पूर्व उसकी सत्यता की पुष्टि अनिवार्य रूप से की जाए, ताकि भ्रामक व असत्य सूचनाओं से बचा जा सके।
MCMC (मीडिया प्रमाणीकरण और निगरानी समिति) के नोडल पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बिना प्रमाणन के कोई भी राजनीतिक विज्ञापन या प्रचार सामग्री प्रसारित नहीं की जा सकती। ऐसा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल मीडिया की पहुंच और प्रभाव तेजी से बढ़ा है, इसलिए फेक न्यूज और पेड न्यूज को रोकना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
MCMC अधिकारी ने पेड न्यूज और फेक न्यूज में अंतर को स्पष्ट करते हुए सभी मीडिया प्रतिनिधियों को जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मिले सहयोग के लिए डिजिटल मीडिया को धन्यवाद दिया और आगामी विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा जताई।
जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि सोशल मीडिया आज सबसे संवेदनशील और प्रभावशाली माध्यम बन गया है। “किसी भी असत्य या भ्रामक खबर के वायरल होने से चुनावी माहौल प्रभावित हो सकता है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक राजनीतिक विज्ञापन केवल MCMC से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद ही प्रकाशित/प्रसारित किया जाए।
डीएम ने यह भी कहा कि यदि किसी डिजिटल माध्यम को फेक या पेड न्यूज से संबंधित कोई संदेह हो, तो वह सीधे MCMC कोषांग से संपर्क कर आवश्यक स्पष्टीकरण प्राप्त करें।
अंत में, डीएम श्री राज ने मीडिया से निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनहितकारी रिपोर्टिंग की अपील की और कहा कि लोकतंत्र की नींव सशक्त एवं नैतिक पत्रकारिता से ही मजबूत होती है।
बैठक में MCMC, मीडिया कोषांग के अधिकारीगण एवं जिले के प्रमुख डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया पत्रकार उपस्थित रहे।


