किशनगंज : डीडीसी ने मनरेगा टीम के साथ मनरेगा के विभिन्न महत्वपूर्ण अवयवों में प्रगति की समीक्षा की
उप विकास आयुक्त द्वारा बेणुगढ़ के ऐतिहासिक तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कुछ वर्ष पूर्व जीर्णोद्धार किये गये उक्त तालाब जीर्णशीर्ण अवस्था में पाया गया

किशनगंज, 13 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-हाटगाँव में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम के उपरांत स्पर्श गुप्ता उप विकास आयुक्त किशनगंज द्वारा टेढ़ागाछ प्रखंड स्तरीय मनरेगा कार्यालय में टेढ़ागाछ प्रखंड के समस्त मनरेगा टीम के साथ मनरेगा के विभिन्न महत्वपूर्ण अवयवों में प्रगति की समीक्षा की गयी तथा सभी संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा बेणुगढ़ के ऐतिहासिक तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कुछ वर्ष पूर्व जीर्णोद्धार किये गये उक्त तालाब जीर्णशीर्ण अवस्था में पाया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कनीय अभियंता, मनरेगा, प्रखंड-टेढ़ागाछ एवं पंचायत रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत-डाकपोखर को उक्त तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया गया। एतद क्रम में डाकपोखर पंचायत अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर तथा वहा क्रियान्वित वृक्षारोपण की योजना का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वृक्षारोपण योजना के निरीक्षण के क्रम में कुछ पौधे मृत पाये गये उक्त मृत पौधों के स्थान पर नये पौधों का रोपण कराने का निर्देश पंचायत रोजगार सेवक ग्राम पंचायत-डाकपोखर को दिया गया तथा वनपोषक को लगाये गये पौधों की समुचित देखभाल करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अमृत सरोवर में छठ घाट के निर्माण के साथ-साथ उसका सौदर्यीकरण कराने का निर्देश पंचायत रोजगार सेवक डाकपोखर को दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, किशनगंज के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, लेखा पदाधिकारी, डीआरडीए कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कनीय अभियंता मनरेगा के साथ-साथ स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे।