District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीडीसी के द्वारा कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा से क्रियान्वित योजनाओं का किया निरीक्षण

कैरीबीरपुर में निर्मित छलका बाँध में विश्ष्टियों के अनुरूप नागरिक सूचना पट्ट का अधिष्ठापन नहीं होने के कारण संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निदेश दिये गये

किशनगंज, 22 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उप विकाश आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा से क्रियान्वित योजनाओं का गुरुवार को किया गया निरीक्षण। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत कैरीबीरपुर में निर्मित छलका बाँध में विश्ष्टियों के अनुरूप नागरिक सूचना पट्ट का अधिष्ठापन नहीं होने के कारण संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निदेश दिये गये। तदोपरांत ग्राम पंचायत- कैरीबीरपुर में मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित निजी वृक्षारोपण योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया। कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बी०आर०सी० भवन के प्रांगण में एवं ग्राम पंचायत बडीजान पोठिमारी जागीर में निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया एवं पायी गयी त्रुटियों में सुधार के निमित आवश्यक दिशा-निदेश दिये गये। प्रखंड मनरेगा भवन के सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक का भी आयोजन किया गया। उक्त बैठक में पंचायतवार मनरेगा के विभिन्न अभ्यवों की समीक्षा की गयी एवं लक्ष्य के अनुरूप ससमय कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश सभी पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक एवं कनीय अभियंता को दिया गया। उक्त अवसर पर निर्देशक, डी०आर०डी०ए०, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, कोचाधामन, कनीय अभियंता, मनरेगा, कोचाधामन एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button