किशनगंज : हर तबके के लोगों को 2 रुपये में गेहूं और 3 रुपये में चावल दिया जा रहा है:-रामविलास पासवान

देश के 86 फीसद लोगों को सरकार 20 रुपये किलो गेहूं और 30 रुपये किलो चावल खरीदकर 2 रुपये व 3 रुपये की दर पर दे रही है।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में दिनाँक-17.10.2019 को राजग ने अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया।कचहरी मैदान दामलबाड़ी में आयोजित जनसभा में भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ लोजपा सुप्रीमो रामविलास भी पहुंचे।कचहरी मैदान में हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ से संवाद से करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगने का जमाना गया।अब लोग विकास के नाम पर वोट करते हैं।समाज का कोई वर्ग मौजूदा सरकार पर अंगुली नहीं उठा सकता है कि एक भी काम विरुद्ध काम किया गया है।देश के 86 फीसद लोगों को सरकार 20 रुपये किलो गेहूं और 30 रुपये किलो चावल खरीदकर 2 रुपये व 3 रुपये की दर पर दे रही है।हर घर में गैस चूल्हा व बिजली केंद्र सरकार ने दिया है।आज कोई भूखा नहीं सोता है, हर तबके के लोगों को 2 रुपये में गेहूं और 3 रुपये में चावल दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि लड़कियों को सरकार स्कूलों में पढ़ने के लिए हर सुविधा दे रही है, फलस्वरूप स्कूलों में अब लड़कियों की तादाद बढ़ने लगी है।स्वास्थ के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना लाई है।आज 50 करोड़ भारतीय इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।इस योजना के तहत एक वर्ष में पांच लाख का इलाज करा सकते हैं।