किशनगंज : दालकोला पुलिस ने बिहार-बंगाल सीमा पर एक पिस्टल व कारतूस के साथ दो बदमाशों को किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित बंगाल के दालकोला थाना क्षेत्र के वामन पतर मोर के पास दालकोला पुलिस ने दो बदमाशों को 7 एमएम पिस्टल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई गुरुवार की शाम को की गई। यह कार्रवाई दालकोला एसएचओ विश्वजीत मित्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा की गई।पकड़े गए दोनों बदमाश मारूफ व मो वसीम बैदुल, बलरामपुर कटिहार के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से 7 एमएम का इम्प्रोवाईज्ड पिस्टल, 6 ज़िंदा कारतूस, एक बिना नम्बर की पल्सर बाइक, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। दालकोला पुलिस नाका पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी दोनों बदमाश वहां से पल्सर बाइक से गुजर रहा था। पुलिस को आशंका हुई दोनो बदमाश फरार होने की फिराक में था।पुलिस ने दोनो को खदेड़ कर पकड़ लिया। दोनों से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे। इसके बाद जांच की गई तो बदमाशों के पास से पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी।पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस को आशंका है कि ये किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में होंगे। पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। बंगाल व बिहार के आसपास के थानों से भी सम्पर्क साधा जा रहा है।