अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : दालकोला पुलिस ने बंगाल के दो तस्कर के साथ किशनगंज के एक युवक को 500 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ किया गिरफ्तार..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एक युवक सहित दो अन्य को बंगाल पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दबोचा है। कार्रवाई किशनगंज से सटे बंगाल के दलकोला में की गई है, जहां दालकोला पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 500 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। पूछताछ में एक की पहचान किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र निवासी पिछला पंचायत स्थित मलहाना गांव निवासी फैयाजुल अंसारी पिता इस्माइल अंसारी के रूप में की गई है। वहीं कार्रवाई के दौरान फैयाजुल के साथ साथ दालकोला निवासी दो युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। इस्लामपुर एसपी सचिन मक्कड़ ने कहा वाहन जांच के दौरान एक कार को रोका गया, जिससे पूछताछ की गई। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नही मिलने पर पुलिस को शक हुआ। इसके बाद उक्त वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवकों के कार से 500 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इसके साथ 20 हजार रुपए नगद, 03 मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में तीनों ने ब्राऊन शुगर से जुड़े तस्करी को लेकर कई अहम खुलासा किए हैं। इसमें कुछ बंगाल व बिहार के रहने वाले हैं। किशनगंज पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। गिरफ्तार किशनगंज निवासी आरोपी की कुंडली निकाली जा रही है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध दालकोला थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!