किशनगंज : सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न, 3893 परीक्षार्थी शामिल — 1107 अनुपस्थित
किशनगंज,23जुलाई(के.स.)। केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का दूसरा चरण बुधवार को जिले के ग्यारह परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ। परीक्षा में कुल 3893 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 1107 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होकर 2 बजे तक चली। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क रहा। परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश कड़ी जांच के बाद ही दिया गया। परीक्षा से पहले ही परीक्षार्थी दो घंटे पूर्व केंद्रों पर पहुंचने लगे थे।
इन केंद्रों पर हुई परीक्षा:
गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल, जगन्नाथ मिडिल स्कूल, आर.के. साहा महिला कॉलेज, नेशनल हाई स्कूल समेत कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई।
कदाचार रोकने के लिए प्रशासन सख्त:
परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए धारा 144 को परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में लागू किया गया था। मोबाइल फोन पूरी तरह प्रतिबंधित था।
एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ वन गौतम कुमार सहित कई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे।
अभिभावकों ने ली मंदिरों में शरण:
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के साथ आए परिजन पास के मंदिरों एवं छायादार स्थानों में रुके रहे। परीक्षा समाप्ति के बाद बस स्टैंड पर भारी भीड़ देखी गई।
उल्लेखनीय है कि सिपाही भर्ती परीक्षा छह चरणों में आयोजित हो रही है, जिनमें से यह दूसरा चरण था। आगामी चरणों के लिए भी प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह