किशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कांग्रेस ने की जय भारत सत्याग्रह का शुभारंभ।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला कांग्रेस ने जय भारत सत्याग्रह का कांग्रेस कार्यालय से शुभारंभ किया है। रविवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी ने भाजपा सरकार से पूछा की सेल कंपनियों के माध्यम से बीस हजार करोड़ रुपए अडानी ग्रुप को मिले वे रुपए किसके हैं और अडानी ग्रुप का सहयोगी चीनी नागरिक कौन है ? जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी ने कहा कि आज जब अडानी ग्रुप देश के सभी क्षेत्रों में अपने मित्र प्रधानमंत्री के सहयोग से दखल दे रहा है वैसे में उसके आर्थिक पहलू और मित्रों के बारे में देश को जानना जरूरी है। जब हमारे नेता राहुल गांधी ने हवाई जहाज में पीएम मोदी और अडानी की एक साथ आराम करते हुए तस्वीर सदन में दिखाकर पूछा कि दोनों के बीच रिश्ता क्या है, तब नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार की कलाई जब खुलती दिखी तो राहुल गांधी की सदस्यता ही न्यायालय को प्रभाव में लेकर आनन-फानन में समाप्त कर दिया। जो भाजपा देश में ओबीसी की जनगणना नहीं होने दे रही, जिसने भारत सरकार की कंपनियों को अपने मित्रों के हाथों बेच कर ओबीसी और दलित को मिलने वाले नौकरी में आरक्षण को समाप्त कर दिया, जिस भाजपा शासित राज्य के एक भी मुख्यमंत्री ओबीसी ग्रुप से नहीं है, वह कांग्रेस पार्टी को ओबीसी विरोधी बता रहे हैं जिसके शासित दो राज्यों में मुख्यमंत्री ओबीसी के ही हैं। उन्होंने कहा कि अडानी के आपसी संबंध और उनकी मिलीभगत से हो रही जनता और सरकार की संपत्ति कि लूट का खुलासा ना हो इसके लिए पहले राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया गया और उनके तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे जी के भाषणों को संसद की कार्यवाही से निकाल दिया गया जिससे आने वाली पीढ़ी मोदी अडानी के देश के साथ किए गए विश्वासघात अब यह बात पूरी दुनिया जान गई है। अफ्रीका, इजरायल, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ अडानी ग्रुप के जो व्यापारिक करार हुए हैं उनमें नरेंद्र मोदी और भाजपा की केंद्र सरकार ने सीधे-सीधे प्रभावित किया है। अफ्रीका में नरेंद्र मोदी, गौतम अडानी और भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन एक साथ बैठे दिखाई देते हैं और अगले कुछ ही दिन बाद भारतीय स्टेट बैंक अडानी ग्रुप को एक बिलियन डॉलर का ऋण दे देता है। जिन क्षेत्रों में अडानी ग्रुप को कार्य का कोई अनुभव ही नहीं है, सहयोगी देशों को नरेंद्र मोदी के दबाव में आकर गौतम अडानी के साथ करार करना पड़ रहा है। इस दौरान प्रेस वार्ता में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो० आज़ाद साहिल ने कहा कि संसद के भीतर और बाहर गांधी परिवार के लिए जो अपमानजनक शब्द मोदी और उनके मंत्रियों की टीम ने कही वैसा उदाहरण दुनिया के किसी भी देश में देखने को आज तक नहीं मिला। जेपीसी की मांग पर कांग्रेश एवं विपक्षी दलों के डटे रहने से अपने को बदनामी से बचाने के लिए जिस मानहानि के मुकदमे में एक दिन की भी सजा नहीं होनी चाहिए उसमें दो वर्ष की अधिकतम सजा दिलाकर राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को बता दिया है कि भाजपा का विरोध करने का परिणाम क्या होता है ? शिवधारी दुबे ने कहा कि आज विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और पत्रकारिता पूरी तरह से मोदी की गुलाम बन गई है। देश में अघोषित आपातकाल है। मोदी शाह और अडानी की तिकड़ी देश को लूट रही है। हम कांग्रेस के लोगों ने अंग्रेजों से देश को आजाद कराया है और आने वाले वर्षों में इस देश को भाजपा की गुलामी से भी आजाद करेंगे। हम इन्हें बेनकाब कर जनता की अदालत में खड़ा करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की तक ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2025 भारत बांग्लादेश से ज्यादा गरीब हो जाएगा। आज देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी है, महंगाई आसमान छू रही है, हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार व्याप्त है, ऐसे में भाजपा की सरकार इस देश की जनता के साथ जो छल कर रही है उसे कांग्रेस कार्यकर्ता जय भारत सत्याग्रह के माध्यम से देश की जनता को बताएंगे और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दलों को भारी बहुमत से जीता कर भारत को मोदी अडानी की दासता से मुक्त करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रद्युम्न राय प्रधानमंत्री को याद दिलाया की 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होने ओबीसी के राष्ट्रीय नेता नीतीश कुमार के डीएनए पर प्रश्न चिन्ह उठाया था। इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, संभु यादव आदि नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button