District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज : अत्यधिक तनाव के कारण लोग मानसिक अवसाद के हो रहे शिकार : सिविल सर्जन।

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में ले सकेंगे मानसिक स्वास्थ्य पर चिकित्सकीय परामर्श।

  • मानसिक स्वास्थ्य की सेवा के लिए करें 104 पर कॉल।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रविवार को सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने कहा कि तनावग्रस्त जीवनशैली में बिगड़े मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसके प्रति जागरूकता पैदा करने और इससे बचने के उपायों पर विचार करने के उद्येश्य से इस वर्ष जिला के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मानसिक स्वास्थ्य पर चिकित्सकीय परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। वही सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि लोग अपने गलत दिनचर्या, पारिवारिक मतभेद, रोजगार की चिंता आदि तनाव के कारण लोग मानसिक अवसाद के शिकार हो रहे हैं। मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसके प्रति जागरूकता पैदा करने और इससे बचने के उपायों पर विचार करने के उद्येश्य से मानसिक स्वास्थ्य पर चिकित्सकीय परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग मानसिक स्वास्थ्य की जाँच कराकर सुरक्षित हो। मानसिक स्वास्थ्य जाँच में किसी प्रकार की झिझक नहीं करनी चाहिए। आज के वर्तमान स्थिति में हर 10 में से 1 व्यक्ति मानसिक रोग से पीड़ित है। मानसिक बीमारी का मतलब सिर्फ़ पागलपन नहीं होता है, बल्कि इसके बहुत सारे लक्षण है जैसे, अत्यधिक टेंशन, नींद नहीं आना, डिप्रेशन, आत्महत्या का खयाल आदि।

मानसिक रोग के लक्षण:

स्पष्ट रूप से सोचने और दैनिक कार्यकलापों को करने में कठिनाई। बार बार नकारात्मक विचारों का आना। आदत, इच्छा एवं एकाग्रता में अचानक परिवर्तन का होना। आत्महत्या का विचार आना अथवा आत्महत्या करने का प्रयास करना। क्रोध, भय, चिंता, अपराध बोध, उदासी या खुशी की लगातार अनुभूति। बिना चिकित्सकीय सलाह के औषधियों का अधिक सेवन।

डॉ देवेन्द्र कुमार ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जागरूकता पर विशेष बल दिया गया है। जगह-जगह बैनर पोस्टर तथा हैंडबिल का वितरण किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों के लिए टॉल फ्री नम्बर 104 की सेवा दे रही है। जिस पर कोई भी अपनी परेशानी साझा कर सकता है। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया की मानसिक स्वास्थ्य की गड़बड़ी होने पर इसका इलाज जरूरी होता है। तनाव के कारण आपको माइग्रेन, सरदर्द, उच्च रक्तचाप तथा हृदय से संबंधित बीमारियां हो सकती है जिनसे आपके जीवन पर खतरा बना रहता है। अतः लक्षण महसूस होते ही मानसिक चिकित्सक से सहायता लेनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!