किशनगंज : चेस क्रॉप्स इनामी शतरंज प्रतियोगिता शनिवार से
प्रतियोगिता अंडर- 8, 10, 12, 15, 18 एवं ओपन विभागों में संपन्न करायी जाएगी। विजेताओं के बीच कुल 40000/- की इनामी राशि वितरित की जाएगी

किशनगंज, 16 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, दफ्तरी ग्रुप किशनगंज के सौजन्य से तथा जिला शतरंज संघ के सहयोग से चेस क्रॉप्स द्वारा शनिवार से दफ्तरी पैलेस पश्चिम पाली में कुल 40000/- रुपए की दो-दिवसीय इनामी शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार एवं संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता अंडर- 8, 10, 12, 15, 18 एवं ओपन विभागों में संपन्न करायी जाएगी। विजेताओं के बीच कुल 40000/- की इनामी राशि वितरित की जाएगी। इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ ट्रॉफी या पारितोषिक भी प्रदान किया जाएगा। इस आकर्षक प्रतियोगिता को सफल बनाने में कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक दफ्तरी ग्रुप के अलावे स्थानीय बोर्जेस डायग्नोस्टिक सेंटर, स्वास्तिक मेडिको, मालदा चेस क्लब, जीएसटी एवं आयकर अधिवक्ता गौतम सोमानी, जन सुराज के जिला संयोजक मोहम्मद तारिक अनवर एवं समाजसेवी शाइस्ता तबाना ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया है। इस संदर्भ में दफ्तरी ग्रुप के कर्णधार तथा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डा. राजकरण दफ्तरी ने कहा कि उनका सरोकार सिर्फ अपने व्यवसाय को बढ़ाना ही नहीं, बल्कि समाज को सेवा प्रदान करना भी है।
व्यवस्था संभालने में दफ्तरी ग्रुप की ओर से रोहित दफ्तरी, चेस क्रॉप्स की ओर से कमल कर्मकार, रोहन कुमार, निर्भय कुमार, वंश चौधरी, कुमार अंजुम एवं अन्य अथक प्रयास कर रहे हैं। चेस क्रॉप्स के कर्णधार तथा टूर्नामेंट डायरेक्टर कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि किशनगंज में पहली बार वातनाकुलित भवन में करायी जाने वाली इस भव्य प्रतियोगिता में कोलकाता, मालदा, सिलीगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, इस्लामपुर, रायगंज, पूर्णिया, सहित विभिन्न क्षेत्रों से 100 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।