अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर इलाके के थानाध्यक्षों को चार चार घंटे डयूटी करने का निर्देश:-कुमार आशीष

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के गलगलिया चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने के मामले को पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने गंभीरता से लिया है।दिनांक-03.12.2019 को श्री आशीष ने गलगलिया थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश और कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष को फोन कर कड़ी फटकार लगाई।पुलिस कप्तान ने कहा कि गलगलिया चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मियों को मद्यनिषेध का कड़ाई से पालन करने के लिए तैनात किया गया है।लेकिन डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा ओवरलोड वाहन चालकों को डरा धमका कर अवैध वसूली करने की शिकायत लगातार मिल रही है।जबकि पुलिस का काम ओवरलोड वाहनों की जांच करना है ही नहीं।उन्होंने कहा कि मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर इलाके के थानाध्यक्षों को चार चार घंटे डयूटी करने का निर्देश दिया गया था।लेकिन थानाध्यक्ष अपने मातहत कर्मियों को डयूटी पर भेज देते हैं।इस प्रकार की लापरवाही को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने बताया कि चेकपोस्ट पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।आरोप सत्य पाये जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा कि अवैध वसूली मामले में इलाके में एक सशक्त नेटवर्क काम कर रहा है।जिसमें कई सफेदपोश भी शामिल हैं।ऐसे सफेदपोशों की भी कुंडली खंगाली जा रही है।दोषी पाए जाने पर सफेदपोशों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।चाहे वे कितने भी रसूख वाले क्यों न हो।इस मौके पर श्री कुमार ने इलाके के ट्रक मालिकों और चालकों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी ओवरलोड के नाम पर अवैध वसूली करता है तो इसकी शिकायत फौरन मुझसे करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!