किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : हिट एंड रन कानून के विरोध में जिले में किया गया चक्का जाम, घंटों आवागमन रहा प्रभावित
लंबी व नजदीक वाले रूटों के बसों का परिचालन रहा ठप
किशनगंज, 02 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नए कानून हिट एंड रन के खिलाफ ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के तीन दिवसीय हड़ताल का असर मंगलवार को किशनगंज जिले में भी रहा।हड़ताल के कारण जिले से लंबी दूरी व लोकल रूटों वाली बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा। वही ट्रकों का परिचालन भी ठप रहा। इस दौरान पटना, मुजफ्फरपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर सहित बिहार के दूसरे जिलों में जाने वाले बसों का परिचालन ठप रहा है। लोकल रूटों पूर्णिया, कटिहार,अररिया, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, दिघलबैंक जाने वाली बसें भी नहीं चल रही थी। हालांकि बंगाल से आने व जाने वाली बंगाल ट्रांसपोर्ट की बसों का परिचालन हो रहा था। उसमें भी 40 प्रतिशत बसें ही चल रही थी