बिशॉप स्कॉट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता”का आयोजन…

बिशॉप स्कॉट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में आज ‘वाद-विवाद प्रतियोगिता”का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से लेकर 9 तक कि छात्राओं ने भाग लिया।प्रत्येक वर्ग को निर्दिष्ट विषयों पर छात्राओं ने पक्ष-विपक्ष में अपने-अपने तर्क प्रस्तुत किये।कक्षा 9 के विषय’भारत मे वेलेंटाइन डे मनाने पर प्रतिबंध’पर आस्था सिंह विजेता रही।कक्षा 8 से स्त्रिगन्धा चंद्रा तथा आर्या पाण्डेय विजयी रही।जिन्होंनो’इच्छा मृत्यु नैतिक रूप से मान्य हो या नहीं’विषय पर अपना तर्क प्रस्तुत किया।कक्षा 7 की अनुष्का प्राची विजयी रही।चिड़ियाघरो के नष्ट किए जाने के ‘विरोध में अपना
तर्क प्रस्तुत किया।”सोशलमीडिया समाज के लिए अच्छा है”के विरोध में बोलते हुए कक्षा 6 की ऋषिका रंजन ने विजेता का गौरव प्राप्त किया। सप्तम वर्ग की अक्षिता गौतम को चैंपियन डिबेटर का गौरव प्राप्त हुआ।इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में सेंट जेवियर्स कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ अनुराग अम्बष्ट आमंत्रित किए गए।विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती ज्योत्सना रंजन ने बच्चें का मनोबल प्रशस्त करते हुए तर्कसंगिक सोच को विकसित करने का कुशल वक्ता बनने का गुढ मंत्र दिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री शैलेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिशॉप स्कॉट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल: श्री अभिषेक कुमार सिंह, अध्यक्ष,बिशॉप स्कॉट बॉयज स्कूल; श्री अच्युत सिंह, डायरेक्टर फाइनेंस, बिशॉप स्कॉट ग्रुप ऑफ़ स्कूलस; श्रीमती नूतन सिंह, पी.आर. एंड एडमिन, बिशॉप स्कॉट ग्रुप ऑफ़ स्कूलस सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।सुश्री आसिया नकवी,मोहम्मद अहमद फैजी तथा श्रीमती पिंकी सिन्हा ने कार्यक्रम के संचालन को सुदृढ़ किया।विद्यालय की उपप्रचर्या श्रीमती अनिता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
रिपोर्ट-श्रीधर पांडेय