किशनगंज : BSF ने भारत-बंग्लादेश सीमा पर 10400 प्रतिबंधित कफ सिरप किया जब्त, एक गिरफ्तार
प्रतिबंधित कफ सिरप की मात्रा 10400 बोतल पाई गई। जिसकी अनुमानित कीमत 38 लाख 43 हजार 492 रुपए है
![](https://kewalsachlive.in/wp-content/uploads/2023/09/Screenshot_20230910-124143_KineMaster-780x450.jpg)
किशनगंज, 10 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बीएसएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है। गौर करे की सेक्टर मुख्यालय किशनगंज व 152वी वाहिनी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भारत बांग्लादेश सीमा के नजदीक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ वाहन चालक को दबोचा गया।प्रतिबंधित कफ सिरप को ट्रक में बनारस से सिलीगुड़ी की ओर ले जा रहा था। प्रतिबंधित कफ सिरप की मात्रा 10400 बोतल पाई गई। जिसकी अनुमानित कीमत 38 लाख 43 हजार 492 रुपए है। इंस्पेक्टर आशीष कुमार व इंस्पेक्टर पदम लोचन बास्की व अन्य जवानों की अगुआई में यह करवाई की गई। बाबा बालक नाथ लाइन होटल इस्लामपुर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम राम नरेश गोस्वामी रोहतास बताया है। वही जप्त किया गया ट्रक, कफ सिरप, चालक को इस्लामपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया।