किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सीमा सुरक्षा बल के द्वारा एक भव्य साईकिल रैली कार्यक्रम का किया आयोजन

11 अधिकारी, 29 अधीनस्थ अधिकारी व 130 अन्य कार्मिकों सहित कुल 170 पुरूष एवं महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया

किशनगंज, 14 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, पूरे भारत में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा के अवसर पर सोमवार को क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, किशनगंज के सीमा प्रहरियों एवं इसके अधीन वाहिनीयों के कार्मिकों द्वारा एक भव्य साईकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस साइकिल रैली का उद्घाटन ईश औल, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल द्वारा किया गया। इस मौके पर श्रीमती मोना औल, बाबा अध्यक्षा श्रीमती योगिता वाल्दे, आई० के० वाल्दे, कमांडेंट, मोहित कोटियाल, द्वितीय कमान अधिकारी, 11 अधिकारी, 29 अधीनस्थ अधिकारी व 130 अन्य कार्मिकों सहित कुल 170 पुरूष एवं महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस साईकिल रैली का प्रारंभ क्षेत्रीय मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल के प्रशासनिक भवन से किया गया और इसमे खगड़ा कैम्प, किशनगंज के आस-पास के विभिन्न स्थानों से होते हुए 05 किलोमीटर की यात्रा तय की। इस साईकिल रैली की विशेष बात यह रही कि इस रैली का नेतृत्व महिलाओं द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के गानों के माध्यम से भी इलाके में रहने वाले नागरिकों के मन में देशभक्ति की भावना संचार किया गया। इस साईकिल रैली का उदेश्य राष्ट्रीय एकता की भावना को जागृत करना और सभी भारतीयों के बीच देशभक्ति और भाईचारे के संदेश को फैलाना है। इस अद्वितीय एवं उत्साहभरी साईकिल रैली के अवसर पर ईश औल, उप महानिरीक्षक, किशनगंज ने सभी प्रतिभागियों को आजादी की महत्ता के बारे में अवगत करवाया और उन्होनें हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बारे में भी बताया। उन्होनें जवानों को इस तरह के उत्सवों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!