किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पीएम मोदी के जन्म दिवस पर भाजयुमो लगायेगा रक्तदान शिविर और चलायेगा स्वच्छता अभियान

देशव्यापी सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी होंगे सहभागी

किशनगंज, 15 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा अभियान में भाजयुमो ना सिर्फ सक्रिय भूमिका अदा करेगा बल्कि सफलता हेतु प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा के नेतृत्व में संपूर्ण बिहार में रक्तदान एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित करने के साथ पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले आयुष्मान भव: सफ्ताह व बूथ सशक्तिकरण अभियान में भी सहभागी बनेगें। उक्त जानकारी भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को यहा तैयारी की समीक्षा उपरांत भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक एवं जिला उपाध्यक्ष शिवम साहा संग एक प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए यहा बताया कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आगामी 17 सितम्बर को भाजयुमो देश के युवा रोजगार मांगने वाला नही देने वाले बने पीएम के इस संकल्प के साथ पिछड़े वर्ग के 30 लाख परिवार के लिए 13 हज़ार करोड़ के बजट से शुरु किये जा रहे पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम से वर्चुअल तरीके से जुड़ कर लोगों के योजना के लाभ के प्रति जागरूक करेगी। दूसरी और 18 सितंबर को रक्तदान महाकल्याण के भाव के साथ किशनगंज सहित सूबे के सभी जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर लगाएगी और 18-24 सितंबर के बीच आयुष्मान भव: सफ्ताह के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर व पीएम मोदी सरकार के गरीब कल्याण कार्यक्रमों में से एक आयुष्मान कार्ड योजना से वंचित जरूरतमंदों परिवारो आयुष्मान कार्ड बनाने एवं वितरण करने में सहयोग करेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि 24 सितंबर को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को बूथों पर अधिक से अधिक युवाओं संग श्रवण करने तथा 25 सितम्बर को पंडित दिनदयाल जयंती पर प्रत्येक बूथों पर आयोजित होने वाले पुष्पांजलि समारोह में शामिल हो उनके अंत्योदय के संकल्प को आगे बढ़ाने वाले पीएम मोदी सरकार के अंत्योदय कार्यक्रम के जानकारी साझा करेंगे। वही 2 अक्टूबर गाधी जयंती पर महापुरुषों के प्रतिमा स्थल सहित, अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसकी सफलता हेतु प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक सभी कार्यक्रमों के लिए अलग अलग प्रभारी बनाये गये है। इस मौके पर रक्तदान शिविर प्रभारी डा० शेखर जलान सह प्रभारी कौशल आनंद भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button