किशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

किशनगंज : भाजपा का देश से खात्मा का संकेत बिहार की माटी से शुरुआत: इन्तेखाब आलम

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार की राजनीतिक घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता इन्तेखाब आलम ने कहा कि गैर भाजपाई राजनितिक दलों ने जो निर्णय लिया वह स्वागत योग्य है इसे पुरे भारतवर्ष को अपने अपने राज्यों में अनुसरण करना चाहिए। इन्होंने कहा कि बढ़ती मंहगाई और बेरोज़गारी पर तनिक भी चिंता नहीं दिखानें वाली घमंड में डूबी केन्द्र सरकार के खिलाफ गोलबंद होने का समय आ गया है। इन्होंने कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के मकबूल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बामपंथी सहित सभी गैर भाजपाई राजनितिक दल धन्यवाद और बधाई के पात्र हैं जिन्होंने निर्णय लेने में शीघ्रता दिखाई। आलम ने गैर भाजपाई सभी दलों के राष्ट्रीय नेताओं से अनुरोध किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को देश से बाहर का रास्ता दिखाना है तो अभी से एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है। इन्होंने कहा कि आज देश बचाने की लड़ाई है किन्तु परन्तु को छोड़ कर सभी लोगों के मन में केंद्र सरकार की दोगली नीति और डिवाइड एंड रूल के फार्मूले के विरुद्ध जनता एक मत होना चाहती हैं ऐसे मौके को अगर हम खोते हैं तो देश हमें माफ़ नहीं करेगा। इन्होंने कहा कि देश बचेगा तो बहुत राजनीति कर लेंगे। आज हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित देश को हमारी बहुत आवश्यकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!