किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भाजपा युवा मोर्चा आगामी 16 मई को जिले में आयोजित करेगा यूथ-20 चौपाल

किशनगंज, 09 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा आगामी 16 मई को जिले में आयोजित करेगा यूथ-20 चौपाल जिसमें छात्र युवाओं के मार्गदर्शन के लिए भाजयुमो राष्ट्रीय महामंत्री व दार्जिलिंग के सांसद राजू विष्ठा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी मंगल पांडे, विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जयसवाल एवं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह बतौर अतिथि शामिल होंगे। उक्त बातें मंगलवार को भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी प्रवीण कुमार ने जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक के अध्यक्षता में तैयारी को लेकर आयोजित युवा कार्यकर्ताओं के बैठक में कही। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि Y20 या यूथ 20 भारत की अध्यक्षता वाली G20 समूह के अंतर्गत वैश्विक युवा शक्ति के लिए बेहतरीन मंच है जिसके माध्यम से युवाओं के उन मुख्य मुद्दों पर चर्चा होगी जो वर्तमान पीढ़ी के लिए अति लाभदायक है। एक पृथ्वी एक कुटुम्ब एक भविष्य अर्थात वसुधैव कुटुंबकम विचार के साथ 2023 में Y20 इंडिया समिट सरकार के स्तर पर देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित हो रहा है जिसके सफलता और समर्थन में युवा मोर्चा भी देश के सैकड़ों स्थानों पर Y20 चौपाल का आयोजन कर रही है जिसके तहत बिहार में अभी तक 4 स्थानों में आयोजित किया जा चुका है अब 16 मई को पाँचवा चौपाल किशनगंज में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि यह चौपाल और समिट भारत के युवा केंद्रित प्रयासों का उदाहरण है जो दुनिया भर के युवाओं को अपने मूल्यों और अपने नीतिगत उपायों को प्रदर्शित करने का ना सिर्फ अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह G20 देशों के नागरिकों, सांसदों, थिंक टैंक, महिलाओं, युवाओं, श्रमिको व्यवसायियों और शोधकर्ताओं को एक साथ लाते हुए युवाओं की सोच का पता लगाकर नीति प्रस्तावों में उनके सुझावों को शामिल करना है। वही जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक ने बताया Y20 चौपाल में 500 से अधिक छात्र युवाओं का भाग लेने की संभावना है जिसके सफलता हेतु पूरे जिले में प्रतिभावान, मेधावी, विभिन्न विधा और आयामों से जुड़े छात्र युवाओं के बीच व्यापक संपर्क चलाकर चौपाल में भाग लेने हेतु आमंत्रित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बैठक में शिवम साहा, कौशल आंनद, साहिल कुमार, शुभम कुमार, राकेश गुप्ता, विश्वजीत कुमार, जयदीप राज, अनिकेत मिश्रा सहित अनेकों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे। उक्त जानकारी भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

Related Articles

Back to top button