किशनगंज: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मत्था, सिख समाज से मिला आशीर्वाद

किशनगंज,27जुलाई(के.स.)। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल शनिवार को किशनगंज पहुंचे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष सरदार बलवंत सिंह रामूवलिया भी उनके साथ मौजूद थे। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर वे सिख समाज का आभार व्यक्त करने आए हैं। उन्होंने सिख समुदाय को समाज सेवा और भाईचारे का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्हें हमेशा इस समाज का अपार स्नेह और सहयोग मिला है।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “गुरुद्वारा जैसा पवित्र स्थान राजनीति करने का नहीं, आशीर्वाद और आत्मिक शांति का स्थान है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह दौरा पूरी तरह आध्यात्मिक और सामाजिक सौहार्द के उद्देश्य से है।किशनगंज में उनके आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में खासा उत्साह देखा गया। गुरुद्वारा प्रबंधन ने इसे सामाजिक एकता और आपसी समरसता का प्रतीक बताया। डॉ. जायसवाल ने आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी सामुदायिक और धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रूप से शामिल होते रहेंगे।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह