ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बीजेपी जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने बजट को बताया ऐतिहासिक, भारत की आर्थिक वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत अनुमानित है, जो सभी बड़ी अर्थ व्यवस्थाओं में सबसे अधिक है।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आम बजट पेश किए जाने के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि आम बजट से रोजगार में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी होगी साथ ही कृषि उपकरण के दामों में कमी से किसानों को अत्याधिक लाभ मिलने वाला है। वहीं कहा की बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार हर क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है जिसका लाभ देश के नागरिकों को मिलेगा। उन्होने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत अनुमानित है, जो सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। 14 क्षेत्रों में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 60 लाख नए रोजगार का सृजन होगा। उन्होने कहा पीएलआई योजना में 30 लाख करोड़ रुपए के अतिरिक्त उत्पादन बढ़ाने की क्षमता है। गोप ने कहा की उद्यम, ई-श्रम, एनसीएस और असीम पोर्टलों को आपस में जोड़ा जाएगा। 130 लाख एमएसएमई को इमरजेंसी क्रेडिट लिंक्ड गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत अतिरिक्त कर्ज दिया गया। ईसीएलजीएस को मार्च 2023 तक बढ़ाया जाएगा। बजट पर जानकारी देते हुए कहा कि ईसीएलजीएस के तहत गारंटी कवर को 50000 करोड़ रुपए बढ़ाकर कुल 5 लाख करोड़ कर दिया जाएगा। साथ ही सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को सूक्ष्म एवं लघु उद्यम क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट (सीजीटीएमएसई) के तहत 2 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त क्रेडिट दिया जाएगा। श्री गोप ने कहा बजट में व्यक्तिगत तौर पर पढ़ाई करने के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा के लिए डिजिटल विश्व विद्यालय की स्थापना की जाएगी जिससे छात्रों को लाभ होगा साथ ही सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य इकोसिस्टम के लिए खुला मंच शुरू करने की घोषणा की है जो कि ऐतिहासिक निर्णय है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!