किशनगंज: बाइक सवार बदमाशों ने वृद्धा से चेन छीनी, पुलिस जांच में जुटी

किशनगंज,02सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के सोनार पट्टी रोड के समीप मंगलवार की सुबह पूजा के लिए मंदिर जा रही एक वृद्ध महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन ली। पीड़िता माया देवी सोनार पट्टी मोहल्ले की निवासी हैं। घटना उस समय हुई जब वह पैदल मंदिर जा रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक अचानक आए और महिला के गले से सोने की चेन झपटकर तेज गति से मेन रोड की ओर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और कुछ ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे तेजी से भाग निकले।
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़िता के पुत्र अनुराग कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
पुलिस ने जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है।