किशनगंज : देश प्रेम की भावना के साथ निकली बीएसएफ की बाइक रैली..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए बीएसएफ के द्वारा एक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है। जो शिलांग से गुवाहाटी-सिलीगुड़ी-रायगंज होते हुए रविवार को पांजीपारा बीएसएफ मुख्यालय पहुंची। रैली नई दिल्ली तक कुल 2795 किमी की दूरी तय करेगी। यह यात्रा 1 सितंबर से शुरू हुई है और 17 सितंबर को दिल्ली में संपन्न होगी। देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बढ़ावा देते हुए 17 महिला और 17 पुरुष मोटरसाइकिल सवारों की यह रैली रविवार को बीएसएफ मुख्यालय पंजीपारा पहुंची। यह मोटरसाइकिल टीम राजपथ पर विभिन्न प्रदर्शनों कर चुकी है। सीमा भवानी नाम से मोटरसाइकिल रैली बीएसएफ परिसर, पंजीपारा में पहुंची। बीएसएफ के कमांडेंट आई के वाल्दे, कमांडेंट 72वीं बटालियन शैलेश कुमार सिन्हा, आर एल हंसदा, कमांडेंट 175 बटालियन बीएसएफ और अन्य अधकारियों ने अंडर कमांड यूनिट के अन्य अधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। मोटरसाइकिल रैली यहां से बंगाल के रायगंज के लिए रवाना हुई।
शिलांग से निकली रैली रविवार को जैसे ही किशनगंज से गुजरने वाली थी। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह को इसकी सूचना मिल गई। सूचना मिलते ही रैली के स्वागत के लिए सदर थाना की पुलिस फरिंगगोला व रामपुर चेक पोस्ट के पास तैनात हो गई। वही यातायात प्रभारी विनय कुमार सिंह भी बस स्टैंड के पास तैनात हो गए। सदर थानाध्यक्ष व यातायात प्रभारी रैली को रास्ता दिखाने लगें। इस दौरान रैली सदर थाना पहुंची। सदर थाना में पुलिस परिवार के साथ रैली का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। महिला व पुरूष अधिकारियों को सदर थानाध्यक्ष व उनकी टीम के द्वारा पेयजल भी पिलाया गया। मौके पर सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, यातायात प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, अवर निरीक्षक अंजनी कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राहुल कुमार सहित प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुणाल कुमार मौजूद थे।