किशनगंज : बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने किया वृक्षारोपण
मनरेगा के तहत कुल 106500 वृक्ष लगाए गए
किशनगंज, 09 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला के सभी ग्राम पंचायतों में जल-जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के निमित मनरेगा के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया। गौर करे कि वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के हरित आवरण को बढ़ाने के प्रयास में पृथ्वी दिवस मनाने की घोषणा की थी। बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी तुषार सिंगला एवं उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने ग्राम पंचायत गाछपाड़ा अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गाछपाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया एवं वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर मनरेगा के तहत कुल 106500 वृक्ष लगाए गए। साथ ही डीएम द्वारा मुख्य सड़क से विद्यालय भवन तक जाने हेतु पेभर ब्लॉक संपर्क पथ एवं विद्यालय के खेल परिसर कार्य का शिलान्यास किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उपस्थित आम ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण के महत्व को समझाया। साथ ही जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा सभी स्थानीय ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण हेतु कम से कम एक वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित भी किया गया। बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी द्वारा प्रखंड, पंचायत के वृक्षारोपण कार्य में भाग लेते हुए वृक्षारोपण कार्य का अनुश्रवण किया गया तथा आम ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करने के निमित प्रेरित किया गया।उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए सहित मनरेगा के अन्य पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।