District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बिहार दिवस का खेल भवन खगड़ा में हुआ आयोजन

कार्यक्रम में स्वीप कोषांग का मंच के पास बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने की क्रेज रहा जिसमें डीएम के साथ-साथ अन्य पदाधिकारीयों ने सेल्फी लेकर किशनगंज वासियों को आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा आम चुनाव में मतदान करने का आवाहन किया

किशनगंज, 22 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बिहार दिवस का आयोजन खेल भवन खगड़ा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीएम तुषार सिंगला को एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज के द्वारा फूल का गुलदस्ता देकर किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर बिहार गौरव गीत का गायन किया गया।   उसके बाद स्वागत गीत का गायन +2 बालिका उच्च विद्यालय, एवं स्कूली बच्चों के द्वारा किया गया। बिहार दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के बच्चों के द्वारा किया गया जिसमें जहां-जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी-होली गीत का आयोजन नृत्य कला मंदिर तेघरिया किशनगंज के द्वारा, अइसन आपन है बिहार का आयोजन जीबीएम स्कूल किशनगंज, मेरी रफ्तार पे सूरज की किरण का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय किशनगंज (ग्रामीण), मेरे बिहार के कंठ गीत का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय किशनगंज (नगर), पिंगा ग पोरी (मराठी नृत्य) का आयोजन प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज, भारत बेटी गीत का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय (नगर) के द्वारा प्रस्तुत की गई। गौर करे कि कार्यक्रम में स्वीप कोषांग का मंच के पास बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने की क्रेज रहा जिसमें डीएम के साथ-साथ अन्य पदाधिकारीयों ने सेल्फी लेकर किशनगंज वासियों को आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा आम चुनाव में मतदान करने का आवाहन किया। स्कूल के बच्चों में भी डीएम के साथ सेल्फी लेने का क्रेज रहा। कार्यक्रम की समाप्ति अपर समाहर्ता के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज, अपर समाहर्ता (जि०लो०शि) मनोज कुमार रजक, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण जहां, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफ उर रहमान, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अजमल खुर्शीद, जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी एव कर्मी उपस्थित थे।

आओ सब मिलकर गाएँ
हम देने वोट जरूरी जाएँ

अपनी ही सरकार है
मत देना अधिकार है

देश के मतदाता है
वोट देना आता है

सबका यह अरमान है
करना सब मतदान है

आन बान अरु शान से
सरकार बने मतदान से

उम्र अठारह पूरी है
मत देना बहुत जरूरी है

प्रजातंत्र से नाता है
भारत के मतदाता हैं

सत्य और ईमान से
सरकार बने मतदान से

भाई भतीजा नाता है
भारत के मतदाता है

ई.वी.एम से देंगे वोट
कहते हैं डंके की चोट

आओ मिलकर अलख जगाएँ
शत प्रतिशत मतदान कराएँ

डरने की क्या बात है
पुलिस प्रशासन साथ है

दारू लालच रूपये नोट
नहीं लेंगे है मन का वोट

जागरूक मतदान करेंगें
अपने मन का राज चुनेंगे

बी.एल.ओ. से बात करेंगें
मतदाता हम अवश बनेंगे

सबसे बढ़कर दाता है
भारत के मतदाता है

हम अपना कर्तव्य निभाएँगें
सबसे मतदान कराऐंगे

चुनाव आयोग का है आव्हान
सबको करना है मतदान

एक दो और तीन चार
मतदान का दृढ़ विचार

स्वस्थ जनतंत्र की है पहचान
सबको शिक्षा और मतदान

भारत भाग्य विधाता हूँ
अब तो मैं मतदाता हूँ

अपनी सरकार स्वयं चुनूंगा
मैऔ मतदान जरूर करूंगा

सच्चा योग्य इंसान चुनो
अपने मत से आप चुनो

एक वोट से होय फैसला
मतदाता का यही हौंसला

अपनी सबकी जिम्मेदारी है
आम चुनाव की तैयारी है

ई.वी.एम.में नहीं है खोट
बटन दबाओ लगता वोट

हमको यह समझाना है
सबको वोट दिलाना है

कर्तव्यों से कोई न रूठे
किसी का वोट कभी न छूटे

हम सबका ही हो अरमान
सर्वस्व जरूरी हो मतदान

अंतर्मन से देना वोट
बदले मे नही लेना नोट

मतदान हमारा अधिकार है
इससे बनती सरकार है

सरकार बनाना आता है
क्योंकि हम मतदाता है

भारत देश महान है
करते सब मतदान है

चुनाव प्रणाली की जान है
जो करते मतदान है

लोकतंत्र का ज्ञाता है
मतवाला मतदाता है

कभी न मुँह की खाता है
जो सच्चा मतदाता है

अब यही समझ में आता है
सरकार चुने मतदाता है

लोकतंत्र हो तभी महान
सब करे जहाँ मतदान

नागरिकों की है पहचान
सबसे पहले मत का दान

रिश्ते नाते खूब निभाओ
पर पहले मतदान कराओ

सु नागरिक की है पहचान
सबको प्रेरित कर मतदान

अपनी ढपली अपना राग
मतदाता हो सद बेलाग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!