किशनगंज : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : R.O. एवं A.R.O. को नाम निर्देशन से संबंधित प्रशिक्षण संपन्न

किशनगंज,12अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन के उद्देश्य से समाहरणालय, स्थित एन.आई.सी. (NIC) कक्ष में नाम निर्देशन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह प्रशिक्षण जिलाधिकारी–सह–जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण सत्र में सभी रिटर्निंग ऑफिसर (R.O.) एवं असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (A.R.O.) को नाम निर्देशन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों, नामांकन पत्रों की जांच, आवश्यक प्रपत्रों की पूर्ति, वैधता से जुड़े प्रावधानों तथा संबंधित विधिक व तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा की गई, ताकि नाम निर्देशन प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जा सके।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, किशनगंज जिले में नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होगी।