किशनगंज : युवा राजद ने मनाया सदर हॉस्पिटल में फल, पानी और मास्क बाटकर लालू यादव का जन्मदिन..

समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले गरीबों के मसीहा लालू यादव की आवाज को एनडीए सरकार दबाने की कोशिश कर रही है:-एम० के० रिजवी उर्फ नन्हा मुश्ताक

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 73वां जन्मदिन के अवसर पर युवा राजद परिवार किशनगंज के द्वारा सदर हॉस्पिटल किशनगंज में मरीजों के बीच फल, पानी और मास्क का वितरण किया।साथ ही युवा राजद किशनगंज के जिलाध्यक्ष शम्स इम्तीयाज उर्फ सन्नी के निजी आवास पर गरीब, असहाय लोगों के बीच भी भोजन का वितरण किया गया।इस अवसर पर युवा राजद प्रदेश महासचिव एम० के० रिजवी उर्फ नन्हा मुश्ताक ने बताया कि समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले गरीबों के मसीहा लालू यादव की आवाज को एनडीए सरकार दबाने की कोशिश कर रही है।इससे जनता में आक्रोश हैं और एनडीए को आगामी चुनाव में जनता जवाब देगी और सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।उन्होने बताया कि आज उनके जन्मदिन पर राजद इकाई के द्वारा सभी प्रखंडों में गरीबों और जरूरतमंदो को खाना खिलाया गया।इस अवसर पर अमन रजा, जानीसार सहित बड़ी संख्या में युवा राजद नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।