ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय शमशुल हक कि स्मृति में एनआरआई आशिक अहमद एवं गौरीशंकर विमला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट किशनगंज के सहयोग से जिला शतरंज संघ द्वारा इंडोर स्टेडियम डुमरिया में शनिवार से आठ दिवसीय 22वी निशुल्क जिला स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।जिसमें लगभग 800 बाल खिलाड़ियों ने भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम ब्रजेश कुमार ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए शतरंज एक उम्दा खेल है।साथ ही उन्होंने मंच पर उपस्थित इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक गौरीशंकर अग्रवाल, आशिक अहमद के प्रतिनिधि इकबाल अहमद, सह प्रायोजक कलवार समाज के अध्यक्ष धनंजय जायसवाल, विजय मार्बल्स के नवीन कासलीवाल की सराहना की एवं मौके पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं समाज की ओर से उनका आभार प्रकट किया।मंच पर उपस्थित विशिष्ट समाजसेवी ललित कुमार मित्तल, मनोज जालान, कमल मित्तल, विनीत अग्रवाल, अरुण कुमार शर्मा, दीप कुमार, पदम जैन, राजेश कुमार दास, अमित कुमार सिंह, लक्ष्मण मिश्रा, मिथिलेश झा, वापी चंद्र वनिक, अभिषेक कुमार के साथ-साथ कुछ अन्य अतिथियों ने भी सभा को संबोधित किया तथा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं कार्यक्रम के संयोजक तथा संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल करमाकर ने जानकारी दी कि इस दिन वर्ग प्ले से लेकर 3 तक के विद्यार्थियों के बीच अलग-अलग प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई।अपने-अपने विभागों में अनिमेष कुमार, दीपाना चक्रवर्ती, श्रेयांश दीप, आरोही राय, सूरोनय दास, धान्वी कर्मकार, अभियुक्त अमन, विशाखा गट्टानी, राज आनंद, मंदिरता दत्ता, रित्विक मजूमदार, पलचीन जैन, मोहम्मद काशीफ एवं प्रियांशी कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।आर्यन, दीया आनंद, अब्दुल्लाह, एरा सबेरी, तबरुक यजदानी, दीपा दास, ईशान पांडे, आराध्या सिंह, फैज, आरुषि कुमारी साहा, सौरदीप मुखर्जी, रिया गुप्ता, हित नारायण एवं शम्या सिंह दूसरे स्थान पर रहे।जबकि अब्दुल्लाह हाशमी, पीहू रीवा अग्रवाल, अकदुष् रिजवी, लिसा साह, प्रियांशु कुमार साह,आस्था भारद्वाज, आरिब सबेरी, लिसा मिश्रा, शिवम राय, तिथि प्रिया, अजहर इमाम, दृष्टि दिया, नमन कुमार एवं श्रुतिका दास को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।स्पेशल ग्रुप में प्रदीप कुमार दत्ता, मोहम्मद मनाजीर हसन एवं वापी चंद्र बनीक को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार निरोज खान, सहायक सचिव सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, रोहन कुमार, निर्भय सिंह, वंश चौधरी, अमन कुमार, गुप्ता एवं रूद्र तिवारी ने बताया कि रविवार को वर्ग 4 से 6 तक के विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता कराई जाएगी तथा अगले रविवार को सारे विजेता खिलाड़ीगन पुरस्कृत किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!